औषधीय पौधे
प्रकृति और मानव का रिश्ता जितना पुराना है उतना पक्का भी। दोनों एक दूसरे के पूरक है और जरुरत भी। पेड़–पौधे हमारे खान–पान से लेकर बीमारियों इत्यादि में सहायक होते है। आक्सीजन देते है और वातावरण शुद्ध करते है। इनसे दोस्ती गुणकारी होती है और सेहतमंद भी। विभिन्न औषधीय पेड़–पौधों का प्रयोग आयुर्वेद में बहुत सी बीमारियों से छुटकारा पाने में किया जाता है।
बरगद और आंवला
नीम और पीपल
गूलर और इमली
कैथा और जामुन
शहतूत और महुआ
अनार और आम