ENVIS Centre, Ministry of Environment & Forest, Govt. of India
Printed Date: Thursday, December 7, 2023
Kids Activities
स्केटिंग रैली से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

एसोसिएशन ऑफ रोलर स्केटिंग उत्तराखंड की ओर से मेगा समर कैंप के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित स्केटिंग रैली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रैली में लगभग 350 स्केटर्स ने प्रतिभाग किया। इस दौरान पर्यावरण पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
गुरूवार को एफ.आर.आई. कैंपस से शुरू हुई स्केटिंग रैली का मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक गंभीर सिंह, वन संरक्षक एस.वी. शर्मा व डी.एफ.ओ. सुशांत पटनायक ने शुभारंभ किया। दो किमी की रैली के दौरान स्केटर्स ने पोस्टर व बैनर के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रैली के बाद विभिन्न आयु वर्ग में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंडर-5 आयु वर्ग में गुरवि, अंडर-10 में रिद्धि, अंडर-15 में शोभित और 15 प्लस आयु वर्ग में वैशाली ने प्रथम स्थान हासिल किया। उप प्रभागीय वनाधिकारी गुलवीर सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव अरविंद गुप्ता, डॉ. स्वाति, दिव्या, ए.आर. राजा, सुब्रतो सेन, रंजीता, दिनेश सोप्ता, पीयूष रावत आदि मौजूद थे।