You are here :
Home चप्पा-चप्पा हरा करेंगे, हरियाली से धरा भरेंगे
|
Last Updated:: 03/08/2016
चप्पा-चप्पा हरा करेंगे, हरियाली से धरा भरेंगे
दून की सड़कों पर शनिवार को प्रकृति और संस्कृति के मेल का अनूठा संगम नजर आया। झमाझम बारिश में भीगते हुए स्कूली छात्र-छात्राएं रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण बचाने की अपील कर रहे थे। यह नजारा संस्था धाद द्वारा निकाली गई हरेला रैली का था। रैली में ढोल-दमाऊं और मशकबाज भी शामिल हुए। ढोल-बाजों की थाप और स्कूली बच्चों के नारे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक किया।
राजपुर रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज परिसर में शनिवार सुबह से विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं हरेला पर्व मनाने के लिए एकत्रित हुए। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने झुमेला और चौंफला लोकनृत्य पेश किए। धाद लोक कला केंद्र की टीम ने भी लगोला झुमेला, मालुरा, बरखा अैगे और मेरा बाजू रंगा आदि लोकगीतों से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। जीजीआईसी की प्रिंसीपल सुबोधनी जोशी ने भी लोकनृत्य में भाग लिया। ढोल-दमांऊ व माकबाजा के साथ हरेला रैली निकाली गयी। प्रत्येक छात्र-छात्रा के हाथ में एक पौधा या प्लगकार्ड था। इस पर प्रकृति को बचाने के नारे लिखे थे। इन नारों में चप्पा-चप्पा हरा करेंगे, हरियाली से धरा भरेंगे, क्या हैं जंगल के उपकार, मिट्टी-पानी और बयार, नो ट्री, नो फ्यूचर, वृक्ष से जल, जल से अन्न, अन्न से जीवन आदि शामिल थे। रैली राजपुर रोड, एस्ले हॉल होती हुई घंटाघर तक पहुंची और फिर वापसंजीजीआईसी परिसर लौटी। धाद के केंद्रीय अध्यक्ष एचएम व्यास ने कहा कि हरेला पर्व एक माह तक मनाया जाएगा। इस दौरान लोगों को प्रकृति, संस्कृति और उत्पादकता के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपने भोजन में एक उत्तराखंडी व्यंजन शामिल करने की अपील की।
इस अवसरपर सचिव तन्मय मंमगाई, डी.सी. नौटियाल, लोकेश नवानी, तोताराम ढौंढियाल, शोभा रतूड़ी, किरन खंडूड़ी, कल्पना बहुगुणा, नीलम प्रभा वर्मा, जागर गायिका वसंती बिष्ट, रमाकांत व वीना बैंजवाल, लोक संस्कृति निदेशक वीना भट्ट, नवीन नौटियाल, एके सिंह, भारत नौटियाल, बृहमोहन उनियाल, साकेत रावत, स्वाति, अपूर्व, रविन्द्र नेगी, विजय जुयाल आदि मौजूद रहे। वहीं, विधोत्मा विचार मंच ने हरेला पर्व पर राजपुर रोड स्थित विश्व संवाद केंद्र कार्यालय में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर रश्मि रावत, रीता गोयल, मंजू जैन, मंजू कटारिया, सपना, गोपाल कृष्ण, सतेंद्र सुनीता पांडेय, मेघा नंदा आदि उपस्थित थे।
(Source: राष्ट्रीय सहारा (देहरादून), 17 July 2016)